" मामा का लाडला"


"मामा का लाडला"


नान्ना सा, प्यारा सा, छोटा सा है छोटू
मामा का लाडला है तू सबसे प्यारा है तू
तुझे देख के खिल खिल करने को करता है दिल यूं
झुक झुक के नाचता है मामा तेरे संग यूं यूं.......
रै, नान्ना सा, प्यारा सा, छोटा सा है छोटू

रोता है जब भी तू बुरा लगता है मुझको
चॉकलेट को देखते ही दिल खुश कर देता है तू यूं
नाचे नाना , नाचे नानी ठहक ठहक के यूं यूं.......
घर का उजाला है तू बड़ा प्यारा है तू
रै, नान्ना सा, प्यारा सा, छोटा सा है छोटू

ठुग मुग ठूग मुग चलता है तू यूं
तुझे देख के हां हां करने को करता है दिल यूं
घर की चाहत है तू सबसे न्यारा है तू
नाचे मम्मी, नाचे पापा तेरे संग यूं यूं......
रै, नान्ना सा, प्यारा सा, छोटा सा है छोटू

सजे हुए गुब्बारों से खेलता है तू यूं
प्यारी सी केक काटे मेरा छोटू यूं यूं
गाते हुए मामा कहता है हैप्पी बर्थडे टू यू
नाचे मामा तेरे संग ठुमक ठुमक के यूं यूं.......
रै, नान्ना सा, प्यारा सा, छोटा सा है छोटू ||

-हिमानी सराफ
 
 

Comments

Post a Comment