"कहा पीछे रही है ये बेटियां "
"कहा पीछे रही है ये बेटियां"
अरे काबिलियत की बात करू तो कहा पीछे रही है ये बेटियां
चाहे बेटी के सफर से बहु तक का
सबमें अव्वल है ये बेटियां
अरे संघर्ष की बात करू तो कहा पीछे रही है ये बेटियां
अपने घर को संभालना हो या अपने काम को निखारना हो,
सबमें अव्वल है ये बेटियां
अरे कर्तव्य की बात करू तो कहा पीछे रही है ये बेटियां
पापा के घर से लेकर पति के घर को संवारने तक,
सबमें अव्वल है ये बेटियां
अरे गुणों की बात करू तो कहा पीछे रही है ये बेटियां
चाहे जीवन के दुख को पछाड़ना हो या मेहनत कर दिखाना हो
सबमें अव्वल है ये बेटियां
अरे तकदीर की बात करू तो कहा पीछे रही है ये बेटियां
जीवन के कोई मुकाम हो या खुद अपनी तकदीर बदलनी हो
सबमें अव्वल है ये बेटियां
अरे कामयाबी की बात करू तो कहा पीछे रही है ये बेटियां
चाहे देश को चलाना हो या घर को
सबमें अव्वल है ये बेटियां
अरे जिम्मेदारियों की बात करू तो कहा पीछे रही है ये बेटियां
एक पत्नी के रूप में हो या जननी के रूप में
सबमें अव्वल है ये बेटियां
अरे सतयुग हो या कलयुग कहा पीछे रही है ये बेटियां
हर युग में महत्वकांक्षा और कल्याण का सार है
और हर युग में अव्वल है ये बेटियां
अरे कोई दिवस की बात करू तो कहा पीछे रही है ये बेटियां
समय से लड़ना हो या खुद अपना दिन बना डालना हो
सबमें अव्वल है ये बेटियां ।
- हिमानी सराफ

👌🏻👌🏻
ReplyDeleteSuper 👍👌👌👐
DeleteNice
ReplyDelete