तीज का त्योहार


  तीज का त्योहार


मनोहर सावन की लाई तीज का त्यौहार
श्रृंगार किए सजी सभी के मन में है खुशी की बौछार ।

लाल जोड़ा पहन  निकले लेकर पूजा की थाल
इच्छा रखती मन में आयुष्मान रहे मेरा यार ।

गीत गाती सभी बहने लुझाये भगवान को बार बार
आशीर्वाद की उम्मीद लिए सर झुकाए गोरी शंकर के द्वार ।

मन में उत्सुकता लिए रहे निर्जर निराहार
झूमे सखियों के संग मदहोश होकर अपार ।

मेंहदी लगाकर लेती मायके की दुलार
प्रकाशमान चेहरे की सुंदरता रहे बरकरार ।

सातों जन्म के लिए करे दुआ की सौभाग्यवान रहे मेरा प्यार
जीवन के हर रंग में जीवनसाथी संग खुशहाल रहे मेरा परिवार ।

मुबारक हो सबको ये अटूट रिश्तों की फुलार
ससुराल की सिंगार संग सलामत रहे ये प्रेम का त्योहार।।

- हिमानी सराफ

Comments